Breaking News

हनुमान जयंती पर गलता मंदिर में सुरक्षा कड़ी की गई:पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए


जयपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर गलता जी के मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त की है। जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आयोजन से जुड़े सभी इंतजामों के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर, उत्तर दीपक खटाना को प्रभारी बनाया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों को परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करने, फायर ब्रिगेड की मय प्रशिक्षित स्टाफ तैनाती करने, मोबाइल शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

No comments