Breaking News

हीटवेव को देखते हुए हनुमानगढ़ में स्कूलों-आंगनबाड़ी का समय बदला

हनुमानगढ़ जिले में हीट वेव एवं भीषण गर्मी के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलक्टर काना राम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शनिवार को सभी विद्यालयों में हीट वेव के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
साथ ही, विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर प्रात: 7 बजे से दोपहर 12:30 और आंगनबाडिय़ों का  समय प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक किया जाए। जिला कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय भी बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए।

No comments