ट्रम्प बोले: चीन ने घबराकर टैरिफ लगाया, भारी पड़ेगा
अमरीका ने दुनिया के 60 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसमें चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे पहले ट्रम्प चीन पर एक महीने में दो बार 10-10 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं, जिससे कुल टैरिफ 54 फीसदी तक पहुंच चुका है। इसके जवाब में चीन ने शुक्रवार को अमरीका पर 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। नया टैरिफ 10 अप्रेल से लागू होगा। चीन सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरीका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय ट्रेड नियमों का उल्लंघन करता है।
No comments