Breaking News

सालासर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा, दो की मौत-दो घायल

हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में रावतसर-पल्लू मेगा हाईवे पर धन्नासर गांव के नजदीक सोमवार सुबह पंजाब के श्रद्धालुओं के एक जत्थे के साथ भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
पंजाब के श्रद्धालुओं का जात्था डाक ध्वज लेकर  सालासर जा रहा था। रावतसर पुलिस के अनुसार हादसे में कपिल अरोड़ा और अशोक अरोड़ा की मृत्यु हो गई। इनमें कपिल अरोड़ा ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि अशोक अरोड़ा को उसके साथी प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद पंजाब में इलाज करवाने के लिए लेकर जा रहे थे। वह रास्ते में दम तोड़ गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में सुनील और जसकरण सिंह शामिल हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

No comments