डॉ. किरोड़ी ने रणथंभौर डीएफओ को लगाई फटकार
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार रात बजे दर्जनों समर्थकों के साथ सवाई माधोपुर में रणथंभौर सेंचुरी स्थित गणेश धाम द्वार पहुंच गए। रणथम्भौर में अव्यवस्थाओं और वन अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर उन्होंने रणथम्भौर नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कुर्सी लगाकर धरना दे दिया। उन्होंने मौके पर डीएफओ रामानंद भाकर को बुलाया और जमकर फटकार लगाई। मंत्री के रणथम्भौर के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठने की सूचना से हडक़ंप मच गया। वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी गणेश धाम के द्वार पर पहुंच गए। इसी दौरान डीएफओ भाकर भी पहुंच गए।
No comments