आवारा सांडों का उचित प्रबंधन किया जावे
बेसहारा गोवंश व आवारा साण्डों के उचित प्रबंधन करने की मांग को लेकर निकटवर्ती गांव साधुवाली के ग्रामीणों ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन के दौरान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बिश्नाई ने बताया कि साधुवाली गांव में बेसहारा पुशओं व आवारा साण्डों का आतंक बना हुआ है। मुख्य सड़क व गांव की गलियों में बेसहारा पुशओं व आवारा साण्डों का जमावड़ा लगा रहता है। हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इस बारे में पूर्व में प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत को दिया गया था, कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। पिछले कुछ विगत वर्षों में 6 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हो चुके हंै।
प्रदर्शन के दौरान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बिश्नाई ने बताया कि साधुवाली गांव में बेसहारा पुशओं व आवारा साण्डों का आतंक बना हुआ है। मुख्य सड़क व गांव की गलियों में बेसहारा पुशओं व आवारा साण्डों का जमावड़ा लगा रहता है। हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इस बारे में पूर्व में प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत को दिया गया था, कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। पिछले कुछ विगत वर्षों में 6 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हो चुके हंै।
No comments