Breaking News

आईएएस अफसरों को लगानी होगी मोबाइल ऐप में हाजिरी

राजस्थान में अब आईएएस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की अटेंडेंस मोबाइल ऐप से होगी। इसमें ऑफिस आने और जाने के टाइम की भी मॉनिटरिंग होगी। प्रशासनिक सुधार विभाग ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा है। प्रस्ताव अमल में आता है तो आईएएस अफसरों को भी मोबाइल ऐप पर अनिवार्य हाजिरी लगानी होगी।
नियमानुसार, सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ऑफिस में रुकना जरूरी होगा। वर्तमान में प्रदेश में बिजली कंपनियों, नगर निगम, जेडीए और पशुपालन विभाग में अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन अटेंडेंस करते हैं। अब इस व्यवस्था को प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी है।

No comments