Breaking News

बिकने लगे रुमाल और दुपट्टे, गर्मी का असर बढऩे के साथ बिक्री में आई तेजी

श्रीगंगानगर में गर्मी का असर बढऩे के साथ ही रुमाल और दुपट्टों की बिक्री में तेजी आई है। पिछले करीब दस दिन से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। ऐसे में इन सूती रुमाल की मांग बढ़ी है। शहर के गोल बाजार इलाके में ठेला लगाने वाले मोहितोदास का कहना था कि वह सर्दी में ऊनी कपड़े और गर्मी में सूती कपड़े बेचता है। पिछले करीब दस दिन से उनके पास करीब पचास से ज्यादा ग्राहक रुमाल खरीदने के लिए आए हैं। आलम यह है कि इन लोगों को सफेद रंग के रुमाल ही चाहिए, जिन्हें किसी भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है।
वहीं दुर्गा मंदिर एरिया में मेकअप का सामान बेचने वाले मनीष का कहना था कि उनके पास लेडीज सूती सॉफ्ट रुमाल की खूब डिमांड है।

No comments