Breaking News

इंदिरा वाटिका के आसपास अतिक्रमणों की भरमार

श्रीगंगानगर नगर परिषद अधिकारियों की अनदेखी के चलते चहल चौक से मीरा मार्ग के बीच स्थित इंदिरा वाटिका के आसपास स्थायी कब्जे होने लगे हंै। समय रहते इन स्थायी अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया तो बाद में यहां स्थायी कब्जे हो जाएंगे।
इंदिरा वाटिका के आसपास सड़क किनारे फूटपाथ पर ज्यादातर फास्ट फूड आइटम बेचने की दुकानदारी चल रही हैं। इनके पास खाने-पीने के लिए आने वाले बहुत से लोग सड़क पर ही कारों में बैठकर ही फास्ट फूड खाते हैं, जिससे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।  यातायात भी बाधित होता है।
यहां कुछ रेहड़ी, खोखों में दुकानदारी चलाने वालों द्वारा साफ-सफाई का पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कुछेक द्वारा वाटिका के आसपास कचरा फैलाया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

No comments