गर्मी से हलकान हुए टिकट खरीदने पहुंचे क्रिकेटप्रेमी, बिक्री के दौरान गंभीर अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री राजस्थान रॉयल्स की ओर से आज से शुरू कर दी गई है। टिकट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र देर रात 12 बजे से ही लाइन में लग गए थे लेकिन फिर भी टिकट वितरण के दौरान कई गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं।
रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन स्टूडेंट डिस्काउंट टिकटों की बात कही जा रही थी वे मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। भीषण गर्मी और हीटवेव अलर्ट के बीच छात्रों को खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। न कहीं छांव की व्यवस्था की गई थी और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन स्टूडेंट डिस्काउंट टिकटों की बात कही जा रही थी वे मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। भीषण गर्मी और हीटवेव अलर्ट के बीच छात्रों को खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। न कहीं छांव की व्यवस्था की गई थी और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम किया गया था।
No comments