डीजे वाले के घर व कार पर हमला करने की घटना में एक और आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी पुलिस ने विगत 14 फरवरी को डीजे संचालक की कार व घर पर हमला करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल रहे कई आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार डीजे संचालक सुशील कुमार शर्मा निासी दशमेश कॉलोनी की ओर से दर्ज करवाये गये मुकदमे में फरार चल रहे महावीर शेरगिल पुत्र रवि शेरगिल निवासी कोढिय़ावाली पुलिया को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार डीजे संचालक सुशील कुमार शर्मा निासी दशमेश कॉलोनी की ओर से दर्ज करवाये गये मुकदमे में फरार चल रहे महावीर शेरगिल पुत्र रवि शेरगिल निवासी कोढिय़ावाली पुलिया को गिरफ्तार किया गया है।
No comments