लाल बत्ती उल्लंघन या शराब पीकर वाहन चलाया तो सीधा लाइसेंस निलंबित
जयपुर में ट्रैफिक पुलिस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने का अभियान चलाएगी। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के वाहन लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक डीसीपी शहीन सी ने बताया कि यातायात पुलिस ने वर्ष 2024 में यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले 7365 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भिजवाए गए थे।
No comments