Breaking News

शकुंतला सदन के स्थापना दिवस पर भजन कीर्तन

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्धाश्रम शकुन्तला सदन  के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री राधा गोविन्द सेवा फाउंडेशन एवं बीकानेर के जागृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुए अयोजन में सुलेखा, पूनम, रेणु व सुनीता आचार्य ने गणपति की आरती के बाद कई भजन प्रस्तुत किए।
शिक्षाविद डॉ. पीसी आचार्य ने  कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। शकुन्तला सदन उनके मान, सम्मान को कायम रखते हुए उनके अनुभवों का उपयोग समाज की बेहतरी से इस्तेमाल कररहा है। फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने प्रसाद वितरित किया।

No comments