करोड़ों रु. की फर्जी आईटीसी का दुरूपयोग करने वाले को किया गिरफ्तार
राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में एसजीएसटी की एन्फोर्समेंट शाखा-प्रथम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रु. की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के उपयोग और जीएसटी कर चोरी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। राज्य कर, प्रवर्तन शाखा-प्रथम के अतिरिक्त आयुक्त शालीन उपाध्याय ने बताया कि बोगस फर्मों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग द्वारा विभिन्न फर्मों के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की गई। जांच के दौरान उजागर हुआ कि ब्रह्मपुरी, जयपुर निवासी श्री किशोर कुमार मूलानी ने अपनी फर्म मैसर्स श्री गोविंद मेटल ट्रेडर्स एवं उनके पुत्र श्री राहुल मूलानी की फर्म मैसर्स साहिल ट्रेडर्स का संचालन कर सुनियोजित तरीके से फर्जी फर्मों से बिना माल आपूर्ति किए केवल बिलों के आधार पर 9.55 करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी प्राप्त कर उसका दुरुपयोग किया।

No comments