Breaking News

अनूपगढ़ तक बिछेगी नई रेल लाइन, बीकानेर-लालगढ़ ट्रैक का होगा दोहरीकरण

बीकानेर शहर के बीच से गुजरने वाली बीकानेर-लालगढ़ रेलवे ट्रेक का जल्द दोहरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। करीब 11 किलोमीटर लम्बे इस रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण की 265.78 करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसी के साथ करीब तीन दशक से चल रही बीकानेर से अनूपगढ़ तक नई रेल लाइन डालने की मांग भी अब आकार ले सकती है। इसकी भी डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड भेज दी गई है। बोर्ड से स्वीकृति जारी होने के बाद दोनों कार्य शुरू हो सकेंगे।
बीकानेर से अनूगढ़ वाया खाजूवाला-छतरगढ़ करीब 185 किलोमीटर रेल लाइन बिछानी प्रस्तावित है। इनमें बीकानेर से अनूपगढ़ तक 2277.24 करोड़ डीपीआर की लागत आंकी गई है। नई लाइन रोजड़ी से खाजूवाला 55 किमी भी शामिल की गई है।

No comments