दिन-दिहाड़े ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की फिर हुई बड़ी वारदात
श्रीगंगानगर जिले में फसल कटाई के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक चोरी की बड़ी वारदातों का शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना अनूपगढ़ थाना अंतर्गत चक 3-एनएम ढाबां गांव में बीरबल राम के घर में हुई है।
बीरबलराम ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह मंगलवार दोपहर किसी काम से बाजार गया हुआ था। उसकी पत्नी और पुत्री पड़ोस में कपड़े सिलाई के लिए देने चली गई। मां-बेटी दोपहर करीब 3 बजे वापस घर आई तो में गेट और अंदर के कमरे तथा उसमें रखें संदूक के ताले टूटे हुए थे। सामान सारा बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गया।
बीरबलराम ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह मंगलवार दोपहर किसी काम से बाजार गया हुआ था। उसकी पत्नी और पुत्री पड़ोस में कपड़े सिलाई के लिए देने चली गई। मां-बेटी दोपहर करीब 3 बजे वापस घर आई तो में गेट और अंदर के कमरे तथा उसमें रखें संदूक के ताले टूटे हुए थे। सामान सारा बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गया।
No comments