विवादित कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर आधी रात को दो पक्ष भिड़े
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक 5-एलकेएस में विवादित कृषि भूमि पर कब्जा करने को लेकर गुरुवार देर रात दो पक्षों में खूनी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक गोली लगने से मारा गया जबकि अनेक लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। एक घायल की हालत गंभीर है, जिसका हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गोलूवाला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला ने बताया कि रात लगभग 2 बजे हुए खूनी टकराव में श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना इलाके के एक युवक सुभाष नायक की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि चक 5-एलकेएस ढाणी निवासी राकेश बिश्नोई घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चार आरोपियों को राउंडअप किया गया है जबकि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।
गोलूवाला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला ने बताया कि रात लगभग 2 बजे हुए खूनी टकराव में श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना इलाके के एक युवक सुभाष नायक की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि चक 5-एलकेएस ढाणी निवासी राकेश बिश्नोई घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चार आरोपियों को राउंडअप किया गया है जबकि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।
No comments