Breaking News

सीकर में कछुआ खरीदने के नाम पर रिटायर्ड-पुलिसकर्मी से ठगी

सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में कछुए के बिजनेस के नाम पर प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 2 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र निवासी ईश्वरलाल जाट ने सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि वह रिटायर्ड सीनियर सिटिजन पुलिसकर्मी है। आज से करीब 10 दिन पहले उनके घर पर बेलपत्र खरीदने के लिए सुभाष बावरिया नाम का आदमी आया। जिसने बेलपत्र खरीद लिए और ईश्वरलाल को कहा कि उसके रिश्तेदार के पास एक कछुआ है जो वह खरीद लेगा।

No comments