अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैलून संचालक की हत्या
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में गोलूवाला-कैंचियां मार्ग पर स्थित गांव सूरांवाली के बस अड्डे पर एक युवा सैलून संचालक की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी। दोपहर करीब 2 बजे हुई इस हत्या का तब पता चला जब कुछ देर पहले सैलून के पास अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके गया एक व्यक्ति बाइक लेने के लिए आया। वह जाने से पहले सैलून में संचालक सुनील से मिलने चला गया। वह जैसे ही सैलून के अंदर गया सुनील एक कुर्सी पर रक्त रंजित हालत में पड़ा था। उसके सिर तथा शरीर पर काफी चोटें लगी हुई थीं। इस व्यक्ति ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया। बताया जाता है कि तब सुनील के सांस चल रहे थे। लोग उसे तुरंत ही गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में ले गए। इस बीच पुलिस सूचना पाकर सीधे पहले अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने चेकअप कर बताया कि सुनील की मौत हो गई है।
No comments