Breaking News

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान (जीके) का वेटेज 20 फीसदी से बढ़ाकर 41 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। पहले परीक्षा में 120 प्रश्नों में से 25 प्रश्न राजस्थान जीके से होते थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है।  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में अब तक 7 लाख 30 हजार 534 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा करा दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। चतुर्थ श्रेणी कमचारी भर्ती में कुल 53 हजार 749 पद है। भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

No comments