Breaking News

एसडीएम ने की जनसुनवाई, कई प्रकरणों का निस्तारण

रायसिंहनगर में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में  मंगलवार को ग्राम पंचायत समेजा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। जनसुनवाई के दौरान कुल छह प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से तीन प्रकरण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संबंधित थे।
ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय समेजा कोठी में कृषि संकाय एवं विज्ञान संकाय स्वीकृत करने की मांग की। साथ ही विद्यालय में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने और शिक्षा का स्तर भी कम होने की शिकायत प्राप्त हुई। वहीं एक प्रकरण जलदाय विभाग से संबंधित प्राप्त हुआ। उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागाध्यक्ष को सात दिन में प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश दिए।

No comments