Breaking News

नारी महिला मोर्चा ने अंबेडकर जयंती पर लिया शिक्षा का संकल्प

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नारी महिला मोर्चा द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अंबेडकर पार्क में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमला देवी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा को समाज में बदलाव का सबसे सशक्त माध्यम माना। कमला देवी ने आगे कहा कि महिलाएं केवल घर की जिम्मेदार ही नहीं होती, बल्कि वे समाज के निर्माण की भी आधारशिला हैं।  राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष दीपक बारोटिया ने पार्क में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के चारों और रेलिंग लगवाने की घोषणा की।

No comments