पूर्व मंत्री खाचरियावास ने लगाया राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की, जिससे राजनीतिक हलचलों का माहौल गर्म हो गया है। खाचरियावास ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। ईडी की टीम ने खाचरियावास के पैतृक घर पर तलाशी ली और नोटिस पेश किया। हालांकि, खाचरियावास ने इसका विरोध करते हुए कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मैं ईडी से डरने वाला नहीं हूं।Ó
No comments