राजस्थान के विधायक-मंत्रियों को पढ़ाया जाएगा गुड गवर्नेंस का पाठ!
राजस्थान में कई दिनों से मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और संघ कार्यालय में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शर्मा की दोनों से मुलाकात इन्हीं मुद्दों के साथ गुडगर्वनेंस को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और टीम के गठन से पूर्व भाजपा ने प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाकर उनसे रायशुमारी करने की रणनीति अपनाई है।
No comments