Breaking News

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल की वापसी, 9 महीने बाद संभाला का काम

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 9 महीने बाद विभागीय कामकाज फिर से संभाल लिया है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने विभाग की कोई बैठक नहीं ली थी, जिससे विभागीय कार्यों में शिथिलता आ गई थी. अब दोबारा कमान संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकता विभाग को करप्शन फ्री बनाना और काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करना होगा.  आज सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कृषि विभाग के अधिकारियों की क्लास लगा दी.
मीणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना जरूरी है. विभागीय बैठक में कई जगहों से करप्शन की शिकायतें सामने आई हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

No comments