ईसरदा बांध का 90 फीसदी काम पूरा : 1256 गांवों और 6 शहरों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
सवाईमाधोपुर और दौसा जिले में पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से महत्वपूर्ण ईसरदा बांध का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा हैं। बांध के निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बांध के पियर्स एवं गेटों का कार्य पूरा हो चुका हैं। मिट्टी के बांध का आंशिक कार्य ही शेष है। जल संसाधन विभाग जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने में जुटा है। इससे आगामी मानसून के दौरान बांध में जल संग्रहित किया जा सकेगा। इसके बाद दौसा के 1079 ग्राम व 5 शहरों तथा सवाईमाधोपुर के बौंली शहर तथा 177 ग्रामों व एक शहर में पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी।
No comments