Breaking News

राजसमंद में 8 पंचायत समितियों की डीपीआर तैयार

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत 2 दिन में जियो टेगिंग करने के निर्देश
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण की परियोजना रिपोर्ट के अनुमोदन के लिए राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बैठक आयोजित की।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया, जहां कलेक्टर असावा सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, उप वन संरक्षक, संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक उद्यान, अधिशासी अभियंता जल संसाधन, कनिष्ठ अभियंता भू-जल, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व पंचायत समितियों के विकास अधिकारी मौजूद रहे।
जिला परिषद के एसई अनिल सनाढ्य के अनुसार बैठक में जिले की सभी 8 पंचायत समितियों की ओर से प्रस्तुत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 (द्वितीय चरण) के तहत तैयार की गई डीपीआर का गहन समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

No comments