गोदाम से तिजोरी चोरी, तिजोरी में रखे थे पांच लाख 88 हजार रुपए
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में शिव वाटिका श्री गणेश ट्रेडिंग कम्पनी कोहलां के गोदाम से एक तिजोरी चोरी हो गई। तिजोरी में करीब पौने 6 लाख रुपए से अधिक की नगदी रखी हुई थी।
पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नितिन गोयल पुत्र सुरेश गोयल निवासी एचएच एरिया टाउन ने रिपोर्ट दी कि 29 से 30 मार्च की मध्य रात्रि मेरे गोदाम में बने ऑफिस का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर तिजोरी उठा कर ले गये। तिजोरी में पांच लाख 88 हजार रुपए की नगदी व चैक बुक थी। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब है। गोदाम के ऊपर मेरे कर्मचारी दीपक, राकेश, राजू, मुकेश सुडा व पीरूनाथ रहते हैं। इन्हें भी चोरी के बारे में पता नहीं चला।
पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नितिन गोयल पुत्र सुरेश गोयल निवासी एचएच एरिया टाउन ने रिपोर्ट दी कि 29 से 30 मार्च की मध्य रात्रि मेरे गोदाम में बने ऑफिस का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर तिजोरी उठा कर ले गये। तिजोरी में पांच लाख 88 हजार रुपए की नगदी व चैक बुक थी। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब है। गोदाम के ऊपर मेरे कर्मचारी दीपक, राकेश, राजू, मुकेश सुडा व पीरूनाथ रहते हैं। इन्हें भी चोरी के बारे में पता नहीं चला।
No comments