8100 रुपए जमा कराते ही मिलेगा नया नल कनेक्शन
झालावाड़.यदि आपको भी घर के लिए नया नल कनेक्शन लेना है तो अब बेफ्रिकहो जाइए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 8100 रुपए जमा करवाते ही आपको घर बैठे नल कनेक्शन मिल जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नल कनेक्शन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 से सरलीकृत जल कनेक्शन प्रक्रिया लांच की है। जिसमें नया नल कनेक्शन लेने के लिए अब जल उपभोक्ता को सिर्फ 8100 रुपए के साथ फाइल विभाग में जमा करवानी होगी। विभाग राशि के जमा होने पर उपभोक्ता के घर तक नल कनेक्शन की सारी कार्रवाई पूरी करेगा।
No comments