Breaking News

राजस्थान-हिमाचल सहित 8 राज्यों में अगले 6 दिन चलेगी हीटवेव

देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में शनिवार को गर्म का मौसम बना रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 6 दिन राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और गुजरात में हीटवेव की आशंका जताई है। इससे तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने मुंबई में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, केरल में भी तेज बारिश के आसार है। इधर, छत्तीसगढ़ में इसी माह दूसरे सप्ताह से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रेल से मौसम बदलने के आसार हैं।

No comments