चक 7 ए छोटी में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
श्रीगंगानगर के ग्राम पंचायत चक 7 ए छोटी में पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आज जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि चक 7 ए छोटी के वार्ड नम्बर 3 व 4 के अंतिम छोर पर बसे घरों के लोगों तक पेयजल नहीं पहुंच रहा है। गर्मी बढने के साथ ही पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति करने, गांव में मिनी वाटरवक्र्स बनवाने, अंतिम छोर तक 3 इंची पाइपलाइन बिछाने व डिग्गी में जल संग्रहण करवाने की मांग जिला कलक्टर से की है।
No comments