Breaking News

फर्जी दस्तावेज से बेची जमीन, 57 लाख रुपए हड़पे:दो आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में फर्जी दस्तावेज से सम्पति का बेचान कर 57 लाख रुपए हड़प करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी बाप-बेटे की पुलिस को तलाश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नृसिंहपुरा अजमेर रोड ब्यावर निवासी कैलाश चौधरी पुत्र रामचन्द्र चौधरी ने 12 सितम्बर 2024 ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि हसन अब्बास पुत्र पीरू अली, निवासी-बड़ी मस्जिद के पास, दौराई, अजमेर ने एक आवासीय संपत्ति जिसका क्षेत्रफल 835.55 वर्गगज है, को स्वयं का मालिकाना हक बताते हुए 31 अगस्त 2023 को इकरारनामा दिखाया।

No comments