राजस्थान रोडवेज में शेखावाटी का परचम:52 डिपो में सबसे ज्यादा कमाई सीकर डिपो की
राजस्थान रोडवेज के सभी डिपो में शेखावाटी क्षेत्र के तीन डिपो ने आय के मामले में बाजी मारी है। मार्च की रिपोर्ट के अनुसार सीकर डिपो ने आय और यात्रीभार के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं झुंझुनूं जिले के दो रोडवेज डिपो हैं, जो प्रदेश में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। झुंझुनूं डिपो ने दूसरा और खेतड़ी डिपो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों डिपो ने राजस्थान रोडवेज की आय में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
राजस्थान रोडवेज के कुल 52 डिपो में से केवल छह डिपो ऐसे हैं, जिन्होंने मार्च में निर्धारित लक्ष्य से अधिक रेवेन्यू हासिल किया।
No comments