Breaking News

राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय 14 से 15 अप्रैल 2025 तक विज्ञान भवन, दिल्ली में 'नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन और आतंकवाद से निपटने में फोरेंसिक विज्ञान की भूमिकाÓ के विषय पर अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. भारत सरकार के गृह एवं  सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन 14 अप्रैल को करेंगे.  न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश; आर वेंकटरमाणि, भारत के अटॉर्नी-जनरल, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम, अध्यक्ष एनएचआरसी, मनन कुमार मिश्रा, अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया और श्री गोविंद मोहन, केंद्रीय गृह सचिव इस सम्मेलन के उद्घाटन में शामिल होंगे.

No comments