Breaking News

लड़की की आयु सिर्फ 3 महीने कम होने के कारण प्रशासन ने शादी रुकवा दी

श्रीगंगानगर प्रशासन ने रविवार को एक लड़की की आयु उसके बालिग होने से सिर्फ 3 महीने कम होने के कारण शादी रूकवा दी। लड़की के परिवार वालों को उसके बालिग होने के बाद शादी करने के लिए पाबंद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को सूचना मिली थी की नई मंडी घड़साना के नजदीक चक एक स्तर में एक विवाह समारोह होने जा रहा है,जिसमें लड़की नाबालिग है। जिला कलेक्टर डॉ.मंजू के आदेश एवं बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रेणू खैरवा के निर्देश से पर घड़साना के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी प्रदीप पूनियां, राजस्व पटवारी मोतीराम,ममता, ओमप्रकाश हवलदार सीताराम बिजारणियां पुलिस जाब्ता सहित चक 1 एसटीआर पहुंचे एवं प्रशासन की एक अन्य टीम टीम अग्रवाल धर्मशाला पहुँची।

No comments