Breaking News

विदेश भेजने के नाम पर 3.60 लाख की ठगी

हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना में वार्ड नंबर 5 निवासी विजय सोनी ने दिनेश नागपाल पर उसके बेटे निर्मल सोनी को विदेश भेजने का झांसा देकर 3 लाख 60 हजार रुपए ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक विजय सोनी ने बताया कि दिनेश नागपाल ने जून 2023 में उसके बेटे निर्मल को विदेश भेजने का खर्चा 5 लाख 25 हजार रुपए बताया। उसने 3 लाख 60 हजार रुपए पहले ले लिए। बाकी रकम बाद में देनी थी। दिनेश द्वारा जून 2024 में उसने बेटे का वीएलएस नियुक्ति पत्र व्हाट्सएप पर भेजा। जब उन्होंने नियुक्ति पत्र, जॉब ऑफर और  हेल्थ इंश्योरेंस आदि के कागज दिल्ली एंबेसी में जाकर चेक करवाएं तो पता चला कि सब फर्जी है। दिनेश ने उससे लिए हुए रुपए विगत फरवरी महीने में वापस करने का वादा किया था, लेकिन फिर वह रुपए देने से इनकार कर गया।

No comments