सनातन और जैन धर्म एक ही सिक्के के 2 पहलू:जैन मुनि बोले- हिंदुस्तान में रहने वाला हिंदुस्तानी कहलाएगा; चाहे वह किसी भी जाति का हो
जयपुर। राजस्थान जैन समाज जयपुर की ओर से गुरुवार को धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन मुनि भट्टारक प्रमेय सागर स्वामी ने कहा- महावीर स्वामी से जुड़ा कार्यक्रम सिर्फ जैनों का नहीं है, बल्कि सभी का है। उन्होंने जियो और जीने दो का संदेश दिया। उन्होंने यह संदेश सिर्फ जैनों को नहीं बल्कि पूरे प्राणी-मात्र को दिया था।
उन्होंने कहा- कल पूरे 50 मिनट पीएम मोदी ने भी णमोकार मंत्र के बारे में बात की।
जैन मुनि भट्टारक प्रमेय सागर स्वामी ने कहा- जैन धर्म और सनातन धर्म दो सिक्के के 2 पहलू हैं। भगवान राम और महावीर, राम से ऋषभदेव और म से महावीर, वो भी उसी नाम से पूरे हुए हैं। जब से भारत का उद्भव हुआ है तबसे सनातन धर्म और जैन धर्म एक सिक्के के 2 पहलू हैं।
उन्होंने कहा- कल पूरे 50 मिनट पीएम मोदी ने भी णमोकार मंत्र के बारे में बात की।
जैन मुनि भट्टारक प्रमेय सागर स्वामी ने कहा- जैन धर्म और सनातन धर्म दो सिक्के के 2 पहलू हैं। भगवान राम और महावीर, राम से ऋषभदेव और म से महावीर, वो भी उसी नाम से पूरे हुए हैं। जब से भारत का उद्भव हुआ है तबसे सनातन धर्म और जैन धर्म एक सिक्के के 2 पहलू हैं।
No comments