राजस्थान के 2500 दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क मिलेगी, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान के 2500 दिव्यांग युवाओं को नि:शुल्क स्कूटी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। सरकार ने युवाओं को स्कूटी देने के लिए बजट में घोषणा की थी। इसके तहत ऐसे विशेष योग्यजन, जो या तो किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ रहे हैं या फिर किसी तरह के रोजगार से जुड़े हुए हैं और वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं, वे इस योजना में पात्र माने जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
No comments