सीएम की जनसुनवाई में 21 करोड़ के गबन मामले में ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कई समस्याओं पर नागरिकों से चर्चा की। इस अवसर पर रतनपुरा तहसील संगरिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में हुए 21 करोड़ रुपये के गबन के मामले को लेकर पीडि़तों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि रतनपुरा तहसील संगरिया स्थित सहकारी सेवा समिति में बने मिनी बैंक के व्यवस्थापक रमेश कुनार सहारण ने नवंबर 2022 में 19 करोड़ 85 लाख रुपए का गबन कर लिया था। इस मामले की जांच के बाद जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें आरोपी की 30 बीघा जमीन भी बैंक ने कुर्क कर ली है। हालांकि, आरोपी को अब तक न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है। ज्ञापन देने वाले पीडि़तों में कमेटी के सदस्य रुपिंदर मान, रमेश सिहाग आदि मौजूद थे।
ज्ञापन में बताया गया कि रतनपुरा तहसील संगरिया स्थित सहकारी सेवा समिति में बने मिनी बैंक के व्यवस्थापक रमेश कुनार सहारण ने नवंबर 2022 में 19 करोड़ 85 लाख रुपए का गबन कर लिया था। इस मामले की जांच के बाद जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें आरोपी की 30 बीघा जमीन भी बैंक ने कुर्क कर ली है। हालांकि, आरोपी को अब तक न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है। ज्ञापन देने वाले पीडि़तों में कमेटी के सदस्य रुपिंदर मान, रमेश सिहाग आदि मौजूद थे।
No comments