श्रीबिजयनगर में लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस 'निष्ठा 2025 सम्पन्न
लॉयंस इंटरनेशनल के रीजन 11 देवकीनंदन की कॉन्फ्रेंस 'निष्ठा 2025Ó श्रीबिजयनगर में रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ कमल कुक्कड़ की अध्यक्षता में उल्लासपूर्ण सम्पन्न हुई। प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि रीजन में आठ लायंस व एक लियो क्लब हैं।
मुख्य अतिथि पीएमजेएफ डॉ. राजू वी. मनवानी, मुख्य वक्ता प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा, मेहमान ए खास सह प्रांतपाल (द्वितीय) एमजेएफ आशुतोष वशिष्ठ, विशेष अतिथि पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ अशोक ठाकुर व सुमेरचंद जैन, पूर्व विधायक अशोक नागपाल आदि ने संबोधित किया। कमल कुक्कड़ व रीजन की प्रथम महिला अंजू कुक्कड़ ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विभिन्न क्लबों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि पीएमजेएफ डॉ. राजू वी. मनवानी, मुख्य वक्ता प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा, मेहमान ए खास सह प्रांतपाल (द्वितीय) एमजेएफ आशुतोष वशिष्ठ, विशेष अतिथि पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ अशोक ठाकुर व सुमेरचंद जैन, पूर्व विधायक अशोक नागपाल आदि ने संबोधित किया। कमल कुक्कड़ व रीजन की प्रथम महिला अंजू कुक्कड़ ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विभिन्न क्लबों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
No comments