बीकानेर-कोलकाता ट्रेन में यात्रियों को राहत, 160 अतिरिक्त सीटें मिलेंगी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। बांदीकुई जंक्शन होकर गुजरने वाली साप्ताहिक बीकानेर-कोलकाता ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे प्रशासन 17 और 24 अप्रैल को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन में एक थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच बढ़ाएगा। इसी तरह 18 और 25 अप्रैल को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में भी यह सुविधा मिलेगी। इन दो कोच के जुडऩे से ट्रेन में 160 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
No comments