Breaking News

हरिद्वार जेल में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, अलग-अलग बैरकों में किया शिफ्ट

उत्तराखंड के हरिद्वार से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार जेल में जांच के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
जेल प्रशासन की ओर से एहतियातन एचआईवी पॉजिटिवों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया गया है। इसी के साथ ही जेल प्रशासन ने जेल परिसर में सतर्कता भी बढ़ा दी है। जेल प्रशासन के अनुसार, कैदियों की खून सैंपलों की जांच में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जेल प्रशासन की ओर से सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया जा चुका है। बताया कि सभी एचआईवी पॉजिटिवों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाज भी किया जा रहा है।

No comments