Breaking News

डूंगरपुर में 15 अप्रैल से काटे जाएंगे अवैध नल कनेक्शन:गर्मी के मौसम में समस्या से निपटने की तैयारी में जुटा विभाग

डूंगरपुर में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। विभाग 15 अप्रैल से अवैध नल कनेक्शन काटने का विशेष अभियान शुरू करेगा।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता गोपीचंद वर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अवैध कनेक्शन को लेकर कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। अधिकारी और कर्मचारी पहले दो दिन पेट्रोलिंग कर अवैध कनेक्शन चिह्नित करेंगे। फिर इन्हें काटा जाएगा और एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

No comments