Breaking News

आईपीएल सट्टेबाजी और ताश पर जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले में जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य कार्यवाही में ताश पर जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों कार्यवाहियों में कुल 2 लाख 22 हजार 254 नकद राशि, एलईडी, लैपटॉप, टैबलेट, हिसाब की कॉपियाँ और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
महानिरीक्षक पुलिस एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव बताया कि पुलिस थाना सादुलशहर के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व डीएसटी टीम ने एक रिसोर्ट में छापेमारी करते हुए तीन सट्टा बुकी चलाने वाले युवकों को दबोचा जिसमे रितेश गर्ग, बजरंग लाल, धर्मपाल को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 24,254 नकद, एलईडी टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, हिसाब-किताब की कॉपियाँ और चार मोबाइल फोन बरामद किए।

No comments