Breaking News

10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक कर रहे स्टूडेंट्स!

तस्वीर सामने आते ही मचा हड़कंप
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की गणित उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. बोर्ड के निर्देशों के विरुद्ध, अलवर जिले के एक वरिष्ठ गणित शिक्षक ओमप्रकाश सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं से उत्तर पुस्तिकाएं जांचवाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. तस्वीरों में सैनी के साथ एक लड़का और एक लड़की उत्तर पुस्तिकाएं जांचते नजर आ रहे हैं.
बोर्ड की स्पष्ट गाइडलाइंस के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल अधिकृत शिक्षकों द्वारा ही किया जाना चाहिए.
इस मामले में अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने बोर्ड प्रशासक को शिकायत भेजी है और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

No comments