Breaking News

राजस्थान में मटका बेचने वाले को आईटी का 10.5 करोड़ का नोटिस

राजस्थान के बूंदी में एक मटका बेचने वाले कुम्हार विष्णु कुमार प्रजापत को आयकर विभाग ने 10.5 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया है। विष्णु का कहना है कि उसकी सालाना आय सिर्फ 95,000 है और इस लेन-देन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इसे पहचान की धोखाधड़ी का मामला बताया है। 11 मार्च 2025 को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वर्ष 2020-21 में विष्णु ने 10.61 करोड़ के लेन-देन किए।
इन ट्रांजैक्शनों में एक शख्स सुरेंद्र सिंह बाबेल का नाम भी है, जिसे विष्णु जानते तक नहीं।
विष्णु ने बूंदी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

No comments