Breaking News

लोसिंग में ग्राम पंचायत-पीडब्ल्यूडी आमने-सामने हुए

सड़क पीडब्लयूडी बनाए मांग पर प्रदर्शन, सरपंच बोले स्वीकृत राशि से स्कूल व आंगनवाड़ी ठीक कर दीजिए
उदयपुर से करीब 28 किलोमीटर दूर लोसिंग ग्राम पंचायत में एक सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत और सार्वजनिक निर्माण विभाग आमने-सामने हो गए है। इस बीच कुछ लोगों ने भी बीच में आकर प्रदर्शन किया और मांग खड़ी करते हुए कहा कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी ही बनाए। इधर, सरपंच ने साफ कहा कि जब ग्राम पंचायत ने निर्णय कर दिया और सड़क का काम शुरू कर दिया तो अब उसी सड़क को पीडब्ल्यूडी  कैसे बनाए।
असल में भुताला मैन रोड दरवाजा से नेतावतों की भागल तक सड़क बनाने के काम को लेकर आज गांव में कुछ ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यहां सड़क ग्राम पंचायत नहीं बनाए और यह सड़क पीडब्ल्यूडी   विभाग से बनाई जाए। ग्रामीण मुरली मनोहर श्रीमाली कहते है कि पंचायत की बजाय पीडब्ल्यूडी से सड़क बनेगी तो गुणवत्ता से काम होगा।

No comments