सूरतगढ़ में श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के सदस्य पूनम सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। समिति के भवन में आयोजित इस बैठक में इस वर्ष अमरनाथ में लगाए जाने वाले लंगर के बारे में चर्चा हुई। लंगर के लिए संस्था के सदस्यों की रसीद काटने के अलावा राजस्थान व मध्य प्रदेश में संस्था से जुड़े दानदाताओं से संपर्क करने के लिए टूर तय किए गए।
लंगर के लिए हलवाई व वेटर करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मैनेजर सोनू बिश्नोई का मानदेय बढ़ाने सहित होली स्नेह मिलन का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया।
No comments