Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने जलमहल झील पर नाइट बाजार के मामले में लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने जलमहल झील पर नाइट बाजार के मामले में लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर के जलमहल झील पर नाइट बाजार के मामले में हेरिटेज निगम को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई है। वहीं हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर से सवाल किया कि जल महल झील को नुकसान पहुंचाकर जयपुर स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा। साथ ही जलमहल को नाइट बाजार से हुए नुकसान के आंकलन के लिए एक सप्ताह में नीरी यानि राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान को नियुक्त करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि नीरी यह सुझाव भी दे कि नाइट मार्केट से हुए पर्यावरण नुकसान को बहाल करने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए।

No comments