Breaking News

वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता (पंजाबी) परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र  निर्धारित पाठ्यक्रम के मापदंडों के अनुरूप बनाने की मांग

पंजाबी भाषा विकास समिति के शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर श्री गंगानगर को शिक्षा मंत्री तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (पंजाबी) एवं व्याख्याता (पंजाबी) परीक्षा 2022 का प्रश्न पत्र न्याय संगत, तर्कसंगत तथा पाठ्यक्रम के मापदंडों के मुताबिक नहीं था, पाठ्यक्रम में शामिल खंडो का अंकभार अन्यायपूर्ण था जिसके कारण मेहनती विद्यार्थियों के भी 40 प्रतिश अंक नहीं बन सके।
वरिष्ठ अध्यापक (पंजाबी) 22 के 70 पदों में से 63 पद तथा व्याख्याता (पंजाबी) 22 के 15 पदों में से 11 पद रिक्त रह गए।  इसलिए इस बार प्रश्न पत्र  निर्धारित पाठ्यक्रम के मापदंडों के अनुरूप बनाया जाए।

No comments